Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाराबंकी को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में निर्णायक पहलदरियाबाद विधायक-मंत्री सतीश शर्मा की सीईओ इन्वेस्ट यूपी से मुलाकात, सभी इंडस्ट्रियल एरिया को जीरो टैक्स फ्री जोन बनाने की मांग तेज


तहलका टुडे डेस्क/सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव/मोहम्मद वसीक 

लखनऊ/बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में एक और अत्यंत महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम सामने आया है। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री श्री सतीश शर्मा ने लखनऊ में सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा सीईओ इन्वेस्ट यूपी, आईएएस श्री विजय किरण आनंद से भेंट कर रामसनेहीघाट इंडस्ट्रियल एरिया समेत जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को लेकर गंभीर और सार्थक चर्चा की।

इस बैठक में ले-आउट स्वीकृति, आधारभूत अवसंरचना निर्माण, भूमि दर निर्धारण, औद्योगिक इकाइयों को भूमि उपलब्ध कराए जाने जैसे अहम विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। खास तौर पर दरियाबाद विधानसभा अंतर्गत रामसनेहीघाट इंडस्ट्रियल एरिया के शीघ्र क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।

बाराबंकी से गहरा प्रशासनिक जुड़ाव

उल्लेखनीय है कि आईएएस विजय किरण आनंद पूर्व में जनपद बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। इस कारण उन्हें बाराबंकी की भौगोलिक स्थिति, संसाधनों, कनेक्टिविटी और स्थानीय आवश्यकताओं का गहरा व व्यावहारिक ज्ञान है। यही वजह है कि इस मुलाकात को बाराबंकी के लिए विशेष रूप से आशाजनक और निर्णायक माना जा रहा है।

सभी इंडस्ट्रियल एरिया को जीरो टैक्स फ्री जोन बनाने की मांग

इसी क्रम में इंडियन इंडस्ट्रीज चैंबर ऑफ ट्रस्ट के सेक्रेटरी सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री सतीश शर्मा के समक्ष जनपद बाराबंकी की सभी इंडस्ट्रियल एरिया — कुर्सी, बाराबंकी, फतेहपुर, हैदरगढ़ एवं रामसनेहीघाट — को ‘जीरो टैक्स फ्री जोन’ घोषित किए जाने की जोरदार मांग रखी है।

सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा ने कहा कि बाराबंकी भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है। लखनऊ से निकटता, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों से कनेक्टिविटी, कृषि आधारित कच्चे माल की उपलब्धता और श्रम शक्ति की प्रचुरता के बावजूद जिले को अब तक अपेक्षित औद्योगिक निवेश नहीं मिल पाया है। यदि सभी औद्योगिक क्षेत्रों को टैक्स फ्री जोन का दर्जा मिलता है, तो—

  • प्रदेश व देश के निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ेगा,
  • लघु, मध्यम व बड़े उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा,
  • हजारों युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा,
  • और बाराबंकी औद्योगिक मानचित्र पर एक सशक्त पहचान बनाएगा।

‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ को मिलेगी मजबूती

उन्होंने कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की ‘Ease of Doing Business’, ‘मेक इन यूपी’ और ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की नीति के पूर्णतः अनुरूप है। टैक्स फ्री जोन से अल्पकालिक राहत के साथ-साथ दीर्घकाल में औद्योगिक विस्तार और आर्थिक मजबूती सुनिश्चित होगी।

बाराबंकी के लिए सुनहरा अवसर

जानकारों का मानना है कि मंत्री सतीश शर्मा की सक्रिय भूमिका और बाराबंकी के भूगोल से भली-भांति परिचित आईएएस विजय किरण आनंद के सहयोग से यह प्रस्ताव तेजी से आगे बढ़ सकता है। यदि यह योजना अमल में आती है, तो कुर्सी से लेकर हैदरगढ़ और रामसनेहीघाट तक पूरा जनपद औद्योगिक गतिविधियों का मजबूत केंद्र बन सकता है।

निस्संदेह यह पहल बाराबंकी के इतिहास में औद्योगिक विकास की दिशा में एक निर्णायक, दूरदर्शी और उम्मीदों से भरा कदम मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments