Hot Posts

6/recent/ticker-posts

🌾 बाराबंकी में किसानों की रैली, MSP गारंटी कानून और खाद संकट पर गूँजी आवाज़


Barabanki Kisan Rally News | 19 अगस्त 2025 तहलका टुडे डेस्क


✍️ बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) के बैनर तले मंगलवार को एक विशाल किसान महा रैली का आयोजन हुआ। ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ज़ैदी की अगुवाई में हुई इस रैली में किसानों ने MSP गारंटी कानून, खाद की कालाबाजारी, स्मार्ट मीटर का विरोध और मनरेगा मजदूरी में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।


✊ किसानों की प्रमुख मांगें

इस रैली में किसानों ने कई अहम मुद्दों पर अपनी आवाज़ बुलंद की:

  • खाद की कालाबाजारी और समय पर उपलब्ध न होना
  • पट्टे की ज़मीनों पर कब्ज़े के विवाद
  • जल जीवन मिशन के तहत किसानों की भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण
  • अगासंड स्थित अमरून स्लॉटर हाउस से निकलने वाले अपशिष्ट से रेठ नदी में प्रदूषण
  • MSP गारंटी कानून (C2+50%) लागू करने की मांग
  • स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध
  • किसानों की भूमि का सर्किल रेट न बढ़ाया जाए
  • खाद न मिलने पर किसानों पर लाठीचार्ज और फर्जी मुकदमे दर्ज करने की घटनाओं का विरोध
  • पंचायत स्तर पर मनरेगा मजदूरी में भ्रष्टाचार की जांच
  • विद्यालयों को बंद करने और शराब के ठेकों को बढ़ावा देने का विरोध

🚶 पैदल मार्च और ज्ञापन

किसानों ने पलहरी चौराहा से पटेल तिराहा तक पैदल मार्च किया और गगनभेदी नारे लगाए।
बाद में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सक्षम अधिकारी को सौंपा गया और जिलाधिकारी बाराबंकी को क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।


🗣️ राष्ट्रीय नेतृत्व की मौजूदगी

रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव ने किया।
इसके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रदेश महामंत्री शिवराम, पवन रावत, रामगोपाल विश्वकर्मा, मोहम्मद आसिफ, युवा जिला अध्यक्ष शिवकुमार, मंडल अध्यक्ष तुंगनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष अशोक कश्यप, अखिलेश रावत और नत्थाराम गौतम मौजूद रहे।


👩‍🌾 महिला किसानों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में महिला किसानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ज़िला सचिव पिंकी गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष राजरानी, आरती, सुनीता, सरला देवी, सावित्री, सरिता और संगीता यादव सहित कई महिला किसानों ने किसानों की समस्याओं पर अपनी आवाज़ बुलंद की।

पटेल तिराहे पर रैली का समापन हुआ। ज़िला अध्यक्ष अब्बास ज़ैदी ने कहा कि किसानों की मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।


🏷️ SEO Meta Description

"बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) की विशाल किसान रैली। किसानों ने MSP गारंटी कानून, खाद संकट, स्मार्ट मीटर और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया।"

  • बाराबंकी किसान रैली
  • किसान आंदोलन 2025
  • MSP गारंटी कानून
  • खाद संकट किसान
  • स्मार्ट मीटर विरोध
  • भारतीय किसान यूनियन
  • कमलेश यादव किसान नेता
  • अब्बास ज़ैदी बाराबंकी

Post a Comment

0 Comments