Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग़म-ए-मोह़र्रम के माहौल में होनहार अयान हुसैन को तरक़्क़ी पर पेश की गई दुआएँ, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप बोले — "हर जरूरत पर हक़ से कहना बेटे"

तहलका टुडे डेस्क/सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव/मोहम्मद वसीक 

बाराबंकी, 8 जुलाई: ग़मगीन माह-ए-मोह़र्रम के अदबी माहौल में, जनपद बाराबंकी के होनहार नौजवान अयान हुसैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की प्रतिष्ठित परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक पास कर जनपद और समुदाय का नाम रोशन किया। उन्होंने लखनऊ मंडल में तृतीय स्थान प्राप्त कर यह साबित किया कि मेहनत और अनुशासन से हर मंज़िल पाई जा सकती है।

इस कामयाबी को देखते हुए, रस्मी मुबारकबाद से परहेज़ करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री श्री अरविंद कुमार सिंह 'गोप' साहब ने पूर्व सभासद आमिर हुसैन के लखपेड़ा बाग, नीम चौराहा स्थित निज निवास पहुंचकर दुआओं का नजराना पेश किया।

उन्होंने अयान को गले लगाते हुए कहा —

"बेटे अयान, तुमने पूरे जिले को सरफ़राज़ किया है। इस ग़म के महीने में हम रस्मी मुबारकबाद नहीं देते, लेकिन तुम्हारे लिए दुआ है कि अल्लाह तुम्हारी हर राह आसान करे। और याद रखना — जब भी ज़रूरत हो, हक़ से कहना। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"

पूर्व मंत्री ने अयान के वालिद श्री आमिर अली और माता जी को भी इस कामयाबी पर अदब के साथ सराहते हुए कहा कि यह कामयाबी एक पूरे घर के सब्र, तालीम और अच्छे परवरिश की मिसाल है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, बबलू नसीम, कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, संतोष रावत समेत कई समाजसेवी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। सब ने मिलकर अयान की कामयाबी पर दुआओं और हौसले का तोहफ़ा पेश किया।

पूर्व सभासद आमिर हुसैन ने भी सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा:

"हमारी ख्वाहिश है कि बाराबंकी के हर घर से एक अयान निकले, जो देश और समाज का नाम रौशन करे।"

इस ग़म के महीने में अयान की यह तरक़्क़ी हमें यह भी सिखाती है कि इबादत, इल्म और इख़लाक का सफ़र साथ चले तो कामयाबी ज़रूर मिलती है।

Post a Comment

0 Comments