रिपोर्ट:सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव /मोहम्मद वसीक
बाराबंकी, 26 जुलाई 2025 – आज का दिन जनपद बाराबंकी की दीवानी न्यायालय की कर्मचारी राजनीति के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जब न्यायालय परिसर स्थित नवीन प्रशासनिक भवन में दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, शाखा बाराबंकी के वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत सम्पन्न हुए।
इस महत्वपूर्ण चुनावी आयोजन की देखरेख के लिए प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री भूपाल सिंह को अधिकृत प्राधिकारी नियुक्त किया था। उनके सहयोग में चुनाव अधिकारी प्रथम श्री राजेशचन्द्र वर्मा और चुनाव अधिकारी द्वितीय श्री पंकज गुप्ता ने भी कुशलता से अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं।
मतदान और भागीदारी:
इस बार के चुनाव में न्यायालय के कुल 121 तृतीय श्रेणी कर्मचारी मतदाता के रूप में पंजीकृत थे, जिनमें से 115 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेष 6 कर्मचारी मुख्यालय से बाहर या परीक्षाओं में सम्मिलित होने के कारण मतदान नहीं कर सके। मतदान प्रातः 10:00 बजे आरम्भ होकर दोपहर 2:00 बजे सम्पन्न हुआ, जिसके पश्चात मतगणना शुरू की गई।
यह उल्लेखनीय है कि स्टेनोग्राफर संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के सदस्य इस प्रक्रिया में मतदाता नहीं थे।
चुनावी नतीजे पदवार इस प्रकार रहे:
1. अध्यक्ष पद:
इस पद पर चुनाव का केंद्रबिंदु रहा, जहाँ कर्मचारियों में विशेष रुचि और उत्सुकता देखी गई।
श्री कर्मेन्द्र विक्रम (अमीन कमिश्नर) ने भारी बहुमत से 82 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए।
उनके प्रतिद्वंदी श्री आशीष सिंह को 32 मत प्राप्त हुए।
1 मतपत्र अमान्य पाया गया।
2. सचिव पद:
इस पद पर दो प्रभावशाली चेहरों के बीच प्रतिस्पर्धा देखी गई:
श्री राजेश कुमार यादव, जो कर्मचारी राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं, को 38 मत मिले।
उनके प्रतिद्वंदी श्री राहुल वर्मा ने 81 मत प्राप्त कर भारी बहुमत से विजय हासिल की।
राहुल वर्मा की यह जीत युवा नेतृत्व में कर्मचारियों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।
3. कोषाध्यक्ष पद:
श्री प्रभात वर्मा ने 87 मत प्राप्त कर विजयी स्थान प्राप्त किया।
प्रतिद्वंदी श्री विष्णुचंद्र यादव को 28 मत प्राप्त हुए।
4. वरिष्ठ उपाध्यक्ष:
श्री अरुण कुमार वर्मा को 63 मत प्राप्त हुए और वे निर्वाचित घोषित किए गए।
5. उपाध्यक्ष:
श्री रजनीश सोनी ने 61 मत प्राप्त कर पद पर सफलता प्राप्त की।
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारीगण:
संघ के शेष पदों पर नामांकन के समय ही एकमात्र दावेदारी के कारण निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए:
संयुक्त सचिव: श्री आलोक कुमार सिंह एवं श्री नावेन्द्र सिंह
संगठन सचिव: श्री हैसियत सिंह वर्मा
सांस्कृतिक सचिव: श्रीमती शिखा पाण्डेय
अधिकृत प्राधिकारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपाल सिंह, चुनाव अधिकारी प्रथम राजेशचन्द्र वर्मा तथा द्वितीय चुनाव अधिकारी पंकज गुप्ता द्वारा विजयी घोषित प्रत्याशीगण को प्रमाणपत्र सभी के उपस्थिति में प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर न्यायालय के वरिष्ठ कर्मचारीगण पुनीत कुमार यादव, ओम प्रकाश वर्मा, पार्थो बनर्जी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, संजय सिंह, पुष्पेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments