Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष्मान योजना बनी गरीबों के लिए "शिफा का जरिया" – इंटेग्रल हॉस्पिटल ने रचा कीर्तिमान, 13 किलो का ट्यूमर हटाकर बचाई जान


तहलका टुडे टीम/तकी हसनैन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025
देशभर में जरूरतमंद मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी आयुष्मान भारत योजना ने एक बार फिर अपनी सार्थकता सिद्ध की है। लखनऊ स्थित इंटेग्रल यूनिवर्सिटी के इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एक 24 वर्षीय गरीब मरीज के पेट और अंडकोष से 13 किलो वजनी ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालकर उसकी जान बचा ली

मरीज पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ती पेट की सूजन, तीव्र दर्द, उल्टी और मतली जैसी तकलीफों से जूझ रहा था। जब वह इंटेग्रल हॉस्पिटल पहुंचा, तब सीटी स्कैन के जरिये यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि एक विशालकाय ट्यूमर उसके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों और रक्त वाहिकाओं पर दबाव डाल रहा है और आंतों को भी विस्थापित कर चुका है।

यह बेहद जटिल और जोखिमभरी सर्जरी थी, जिसे हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन और उनकी अनुभवी टीम ने पूरी कुशलता से अंजाम दिया। इस पूरे इलाज की खास बात यह रही कि मरीज को एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ा, क्योंकि यह उपचार केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत पूरी तरह मुफ्त हुआ।

इंटेग्रल हॉस्पिटल ने यह साबित कर दिया है कि उन्नत चिकित्सा केवल अमीरों की नहीं, गरीबों की भी पहुंच में हो सकती है — अगर इच्छा शक्ति, तकनीक और नीयत साफ हो। मरीज अब स्थिर है और तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।

इंटेग्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति और हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस उपलब्धि को चिकित्सा जगत के लिए गौरव की बात बताया और कहा कि,

"हमारा उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि हर ज़रूरतमंद को बेहतर इलाज मिले, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति जैसी भी हो। आयुष्मान योजना इस लक्ष्य की पूर्ति का सबसे बड़ा माध्यम बन चुकी है।"

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, आज लाखों गरीब परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इंटेग्रल हॉस्पिटल जैसी संस्थाएं जब इस योजना से जुड़ती हैं, तो चिकित्सा सेवा वाकई में जन सेवा बन जाती है।

यह केस न केवल एक बड़ी सर्जिकल सफलता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि अगर सही नीतियां और समर्पित संस्थान साथ हों, तो कोई भी जिंदगी इलाज के अभाव में नहीं जानी चाहिए।


#इंटीग्रल_हॉस्पिटल
#आयुष्मान_भारत
#मुफ्त_इलाज
#गरीबों_की_शिफा
#13किलो_ट्यूमर_सर्जरी

Post a Comment

0 Comments