Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी राघवेंद्र शुक्ला की मौजूदगी में अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास को "नगर सेवा सम्मान", मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया सम्मानित

 
तहलका टुडे टीम 
 26 जुलाई 2025,लखनऊ के गोमती नगर स्थित मनीषा मंदिर, विराम खंड में आज गोमती नगर जन कल्याण महासमिति की प्रबंध कार्यकारिणी व आमसभा की अहम बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास को “नगर सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी समारोह में लखनऊ की माननीय मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने वफा अब्बास को शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मेयर ने कहा:

 “वफा अब्बास जैसे लोग हमारे शहर की असली पूंजी हैं, जिन्होंने बगैर किसी प्रचार के समाज के सबसे कमजोर तबकों के लिए काम किया है। उनके कार्य प्रेरणा और प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।”


समाज सेवा का नायाब सफर

वफा अब्बास द्वारा संचालित अम्बर फाउंडेशन पिछले वर्षों में

गरीबों के लिए चश्मा वितरण,

मोतियाबिंद ऑपरेशन,

बच्चों के लिए शैक्षिक सहयोग,

तथा इमामबाड़ों की छतों की मरम्मत जैसे कार्यों में अग्रणी रहा है।
उन्होंने न सिर्फ लखनऊ बल्कि बाराबंकी, अयोध्या जैसे ज़िलों में भी अपनी सेवा की छाप छोड़ी है।


वरिष्ठ जनों का सम्मान, समस्याओं पर संवाद

बैठक में महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी वार्षिक उत्सव 2025, स्मारिका प्रकाशन, तथा जन समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।
सभी उपखंड समितियों से बकाया राशि जमा कराने की अपील की गई। बैठक के उपरांत सभी अतिथियों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया।

वफा अब्बास ने जताया आभार

सम्मान प्राप्त करने के बाद वफा अब्बास ने कहा:

> "यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि उन हर दुआओं का है जो हमें गरीबों के हाथों से मिलती हैं। मैं विशेष रूप से डॉ. राघवेंद्र शुक्ला जी OSD रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमारी हौसला अफजाई कर हमें और मजबूती दी समाज सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए।"


मंच पर मौजूद रहे

कार्यक्रम में राजीव प्रधान, बाबू सिंह सिसोदिया, महिला प्रभारियों, उपखंड अध्यक्षों, सचिवों, कोषाध्यक्षों सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments