Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसानों की उन्नति ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण : सिरी सीड्स की कृषक गोष्ठी में गूंजा नारानई तकनीक और हाइब्रिड बीजों से खेती में आएगी हरियाली — सैकड़ों किसानों ने साझा किए अपने अनुभव

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी। “किसान है तो कंपनी है, किसान है तो देश है — किसानों की उन्नति ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण है।”
इसी संदेश के साथ सिरी सीड्स कंपनी द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में भव्य कृषक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सीतापुर और रायबरेली समेत कई जनपदों से आए सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से हुआ।
कंपनी के जोनल मैनेजर सोमनाथ सेन गुप्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि—

“कृषक देश की रीढ़ हैं। फसल चक्र, संतुलित खाद उपयोग, प्रमाणित बीजों और समय पर सिंचाई से उपज में कई गुना वृद्धि संभव है। सच्चा राष्ट्र निर्माण तभी होगा जब किसान खुशहाल होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि सिरी सीड्स द्वारा तैयार की गई सरसों की हाइब्रिड वैरायटी — सिरी-19, सिरी-1999 और स्ट्राइकर — किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। इसके साथ ही धान, मक्का (4456), दलहन और तिलहन की उन्नत किस्मों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

रीजनल मैनेजर मुकेश मिश्रा ने गोष्ठी में किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कृषि सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि—

“सरकार किसानों को ड्रिप सिंचाई, स्प्रे पंप, पावर टिलर और मल्चिंग मशीन जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।”

उन्होंने किसानों से मिट्टी परीक्षण करवाने, संतुलित उर्वरक उपयोग करने तथा पौधों की वृद्धि के लिए सिरी मैजिक और सिरी पावर जैसे उत्पादों का प्रयोग करने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने नीम की खली और अन्य जैविक खादों को अपनाकर खेती को पर्यावरण अनुकूल और लाभकारी बनाने पर बल दिया।

गोष्ठी के अंत में किसानों को हाइब्रिड सरसों सिरी-19 के मिनी किट (1 किलो) वितरित किए गए और सम्मान पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप वर्मा, आदर्श वर्मा, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा सहित अनेक जिलों से आए किसान मौजूद रहे।

कई किसानों ने मंच पर अपने अनुभव साझा किए।
सीतापुर के किसान रामप्रकाश वर्मा ने बताया कि सिरी सीड्स की 2244 गोल्ड धान वैरायटी और तकनीकी मार्गदर्शन से उनकी उपज में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे आमदनी दोगुनी हो गई।
अयोध्या के किसान मुन्ना लाल यादव ने कहा कि पहले वे पारंपरिक बीजों पर निर्भर थे, लेकिन अब नई तकनीक और सिरी हाइब्रिड वैरायटी अपनाने से खेती अधिक टिकाऊ और लाभदायक हो गई है।

कार्यक्रम के दौरान “किसान समृद्ध तो भारत समृद्ध” का नारा गूंजता रहा।
गोष्ठी का समापन किसानों की जयकार और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


👉 "Empowering Farmers, Building the Nation: Siri Seeds Hosts Grand Farmers’ Seminar in Barabanki"


Post a Comment

0 Comments