तहलका टुडे डेस्क/सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव/मोहम्मद वसीक
बाराबंकी, 31 अक्तूबर 2025 भारत की एकता के शिल्पकार, लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज बाराबंकी के पटेल संस्थान का वातावरण देशभक्ति और समाजवादी एकता के नारों से गूंज उठा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भव्य आयोजन पूर्व चेयरमैन कोऑपरेटिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा की अगुवाई में संपन्न हुआ। विशेष बात यह रही कि इस ऐतिहासिक प्रतिमा की स्थापना अरविंद कुमार सिंह गोप के अथक प्रयासों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के करकमलों द्वारा की गई थी — जिसने इस संस्थान को एक प्रतीक बना दिया है एकता, समर्पण और समाजवादी सोच का।
🕊️ "सरदार पटेल भारत के लौह पुरुष ही नहीं, विश्व के प्रेरणास्तंभ हैं" — अरविंद सिंह गोप
कार्यक्रम में बोलते हुए गोप जी ने कहा —
“सरदार पटेल जी ने जिस अटूट इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से देश की 562 रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह आज भी हर देशवासी के लिए प्रेरणा है। वे दृढ़ निश्चय, सच्चाई और राष्ट्रनिष्ठा के जीवंत प्रतीक थे। आज का भारत अगर एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है तो इसका श्रेय सरदार पटेल जी को ही जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि —
“आज के युवाओं से मेरा आग्रह है कि वे सरदार पटेल जी के बताए मार्ग पर चलें, सच्चाई और संघर्ष को अपना धर्म बनाएं। पीडीए परिवार के सभी साथी संकल्प लें कि प्रदेश में ऐसी सरकार बनाएं जो न्याय, भाईचारे और सेवा की भावना को आगे बढ़ाए।”
अरविंद सिंह गोप के संबोधन के दौरान उपस्थित भीड़ में जोश और गर्व का माहौल था। “जय सरदार पटेल!” के नारों से पूरा पटेल संस्थान गूंज उठा।
💐 सत्ता पक्ष से ज्यादा जनसमर्थन जुटा सपा का आयोजन
जहां सत्ता पक्ष के कई कार्यक्रम फीके नजर आए, वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि समारोह जनसमर्थन के मामले में भारी साबित हुआ। युवा, किसान, शिक्षक और व्यापारी वर्ग की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि लौह पुरुष की विचारधारा समाजवाद की रग-रग में बसी है।
🌿 उपस्थित गणमान्य अतिथि और कार्यकर्ता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से —
पूर्व चेयरमैन कोऑपरेटिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, अजय वर्मा, कृष्ण कुमार रावत, उमा शंकर वर्मा, डॉ. एस. के. वर्मा, अमर सिंह वर्मा, अम्बरीष अम्बर, शिव कुमार व्यास, डा. खुशीराम वर्मा, शिव शंकर वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, संतोष रावत, सिद्धांत पटेल, धर्मेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, अशोक वर्मा, लाखू राम पटेल सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
🇮🇳 “एकता, दृढ़ता और सेवा — यही है पटेल का संदेश”
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने सरदार पटेल जी के चित्र के समक्ष राष्ट्र एकता की शपथ ली और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
गोप जी ने कहा —
“अगर आज हम सच्चे अर्थों में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो हमें जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर एकता की मशाल जलानी होगी। यही सरदार पटेल का भारत है, यही समाजवाद का सार है।
0 Comments