बराबंकी की धरती हमेशा से अपने गंगा-जमुनी तहज़ीब, सियासी समझदारी और समाजसेवी नेताओं के लिए मशहूर रही है। इसी सुनहरी पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाले नामों में से एक हैं इंदिरा पुनिया जी — जो सिर्फ अपने परिवार की रीढ़ ही नहीं, बल्कि असली “किंग मेकर” भी हैं।
इंदिरा जी ने हमेशा परदे के पीछे से अपने परिवार के हर कदम पर साथ दिया। पहले पति डॉ. पी. एल. पुनिया को संसद और सेवा के उच्चतम मंच तक पहुँचाया, और अब बेटे सांसद तनुज पुनिया को जनता की आवाज़ बुलंद करने का हौसला और प्रेरणा दी। उनकी माँ जैसी ममता, त्याग और सियासी दूरदर्शिता बराबंकी की सियासत को नई दिशा देती रही है।
इन दिनों इंदिरा पुनिया जी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाजरत हैं। आज उनकी अयादत का मौका मिला, इस दौरान उनकी बेटी भी मौजूद रहीं, और बेटे सांसद तनुज पुनिया से फोन पर बातचीत हुई।
दिल को छू लेने वाली बात यह है कि डॉ. पी. एल. पुनिया जी स्वयं भी कुछ दिन पहले टाइफाइड से जूझते हुए मेदांता में भर्ती रहे, लेकिन खुदा का शुक्र है कि अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
उनकी ज़िंदगी का हर सफर ईमानदारी, इंसानियत और सेवा की मिसाल है — चाहे वह मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी हो, IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का गौरव हो, या फिर सांसद और राष्ट्रीय एस.सी./एस.टी. आयोग के चेयरमैन के रूप में जनसेवा का मंच।
बराबंकी और देशभर के लोग इन दोनों हस्तियों से सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि दिली मोहब्बत रखते हैं।
इंदिरा पुनिया जी की सादगी, अपनापन और हर सुख-दुख में शामिल होने का जज़्बा उन्हें सिर्फ एक राजनेता की पत्नी नहीं, बल्कि एक माँ, एक मार्गदर्शक और एक सच्ची समाजसेविका बनाता है।
🤲 हम सबकी दिली दुआ है —
"या अल्लाह,इन्हें सेहत-ए-कामिल अता कर, ताकि ये दोनों फिर उसी ऊर्जा और मुस्कान के साथ समाज व देश की सेवा में लौटें।" 🌸
— सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा
#इंदिरा_पुनिया #PLPunia #तनुज_पुनिया #Barabanki #MedantaLucknow #SyedRizwanMustafa #बराबंकी_की_शान #जनसेवा #SehatmandZindagi #दुआएं #Inspiration
0 Comments