Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवाओं को मिलेगा रोजगार, रोजगार महाकुंभ में दूसरे दिन 7,479 का चयन,दो दिनों में कुल 9,297 युवा बने भाग्यशाली, 15,000 पार होने की उम्मीद


तहलका टुडे टीम/अजीज हैदर ,मोहम्मद वसीक 

लखनऊ, 27 अगस्त 2025, सरकार का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और हर हाथ को रोजगार मिले। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बनकर उभरा है।

महाकुंभ के दूसरे दिन कुल 7,479 युवाओं का चयन किया गया, जिनमें से 6,947 उम्मीदवारों को देश की विभिन्न कंपनियों में और 532 युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की 22 प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी का अवसर मिला है।

अब तक दो दिनों में कुल 9,297 युवाओं की भर्ती हो चुकी है। अधिकारियों को विश्वास है कि कल समापन तक यह संख्या 15,000 से अधिक हो जाएगी।

विदेश में भी नौकरी का सुनहरा मौका

महाकुंभ के जरिए न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी युवाओं को रोजगार मिल रहा है। यूएई की नामी कंपनियां—एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बर्कले, अल हरमैन समेत कई अन्य—ने भारतीय युवाओं को नौकरी के लिए चुना है।

टोकन प्रणाली से कम हुई भीड़

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के. शन्मूगा सुन्दरम् ने बताया कि युवाओं की सुविधा के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है। युवाओं को अलग-अलग हॉल—मरकरी, अर्थ, सैटर्न और नेपच्यून में रखा गया, जबकि मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में उपयोग किया गया। इससे भीड़भाड़ पर नियंत्रण हुआ और भर्ती प्रक्रिया और व्यवस्थित बनी।

युवाओं के स्किल गैप पर जोर

सुन्दरम् ने कहा कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत युवाओं को भाषा प्रशिक्षण और स्किल गैप पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी आसानी से रोजगार मिल सके।

सीएम सलाहकार ने की व्यवस्थाओं की सराहना

आज शाम मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने रोजगार महाकुंभ का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर निदेशक सेवायोजन श्रीमती नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी लखनऊ विशाक जी, अपर निदेशक पी.के. पुंडीर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी दिनभर मौजूद रहे।


👉 यह रोजगार महाकुंभ युवाओं के सपनों को पंख देने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन रहा है और सरकार के “हर हाथ को काम” के संकल्प को साकार कर रहा है।


Post a Comment

0 Comments