श्रीहरिकोटा। इसरो के स्पेस डॉकिंग प्रयोग (SpaDeX) के लिए पीएसएलवी-सी60 रॉकेट पर सोमवार को लॉन्च की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार शाम को इस ऐतिहासिक मिशन के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया, जिसे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक प्रमुख मील का पत्थर माना जा रहा है।
यह एक लागत-प्रभावी तकनीकी प्रदर्शन मिशन है, जो अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक को प्रदर्शित करेगा। इस मिशन के बाद भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिसमें चीन, रूस और अमेरिका शामिल हैं।
इसरो ने बताया कि PSLV-C60 रॉकेट का प्रक्षेपण 30 दिसंबर को रात 9:58 बजे श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्च पैड से किया जाएगा। इसमें SpaDeX मिशन के तहत दो मुख्य अंतरिक्ष यान और 24 सहायक पेलोड्स होंगे।

0 Comments