Hot Posts

6/recent/ticker-posts

King Cup International 2024: भारत के लक्ष्य सेन का किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन में तीसरा स्थान

 


शेनझेन (चीन): भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन 2024 (King Cup International 2024) में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने रविवार को फ्रांस के एलेक्स लानियर को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 18वें नंबर के खिलाड़ी लानियर को तीसरे स्थान के मुकाबले में 21-17, 21-11 के स्कोर से पराजित किया। लक्ष्य सेन ने तीसरे स्थान के लिए यह मुकाबला तब खेला जब उन्हें सेमीफाइनल में चीन के हू झे’आन से हार का सामना करना पड़ा। हू झे’आन जूनियर विश्व चैंपियन और वर्तमान में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी हैं।

Post a Comment

0 Comments