Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाराबंकी में खेलों का नया दौर: जतिन वर्मा बने जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, धीरेन्द्र कुमार वर्मा सचिव नियुक्त


बाराबंकी, 04 अक्टूबर 2025: बाराबंकी में खेल जगत के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्षता में होटल “रॉयल रियलाइट” में आयोजित आमसभा में जिले की नई जिला ओलंपिक एसोसिएशन कार्य समिति का गठन हुआ। इस अवसर पर व्यवसायी और खेलप्रेमी जतिन वर्मा को अध्यक्ष और अनुभवी खेल आयोजक धीरेन्द्र कुमार वर्मा को सचिव चुना गया।

इस भव्य सभा में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय उपस्थित रहे और उन्होंने नवगठित समिति को शुभकामनाएँ दी। महासचिव पांडेय ने विशेष रूप से धीरेन्द्र कुमार वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उनके 35 साल पुराने विश्वसनीय सहयोगी हैं और प्रदेश व जिले में खेलों के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे चुके हैं।

नव गठित जिला कार्य समिति में खेल जगत के प्रमुख नाम शामिल हैं। मुख्य संरक्षक अरविंद कुमार सिंह गोप, संरक्षक सुरेन्द्र सिंह वर्मा व भानुप्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मज़हर अजीज खाँ, उपाध्यक्ष राशिद अजीज खाँ, राजेश आरोरा "बब्बू", अविरल सिंह, रवि वर्मा, सह सचिव सिद्धान्त पटेल, संयुक्त सचिव श्रीमती श्रेया वर्मा व श्रीमती रितु पाठक, संगठन मंत्री नसीम कीर्ति, कोषाध्यक्ष कुशल अग्रवाल, और सदस्य मंडल में मो. असलम, तारीक खाँ, अमर सिंह, अरुणेन्द्र कुमार, आदित्य वर्मा अंगद, जगदीश वर्मा, चन्दारानी, धर्मेन्द्र वर्मा और दिवाकर अवस्थी शामिल हैं।

नव अध्यक्ष जतिन वर्मा ने कहा, “ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से हम जिले में खेलों का माहौल विकसित करेंगे और जल्द ही बाराबंकी में भव्य ओलंपिक गेम्स का आयोजन करेंगे।”

सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया और प्रदेश महासचिव आनंदेश्वर पांडेय सहित सभी उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन ने बाराबंकी में खेलों के क्षेत्र में नई उम्मीदें और ऊर्जा का संचार किया है। जिले में अब खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए नए अवसरों का मार्ग खुल गया है।


Post a Comment

0 Comments